पटना : बिहार समेत देश के अन्य राज्यों में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बिहार में वैक्सीनेशन के पहले दिन बिहार में कुल 301 केंद्रों पर 18,122 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. वैक्सीनेशन के संबंध में बात करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बड़े अच्छे वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई है. कोविशिल्ड टीका लेने वाले मरीजों की संख्या 17,857 जबकि कोवैक्सीन टीका लेने वालों की संख्या 265 रही.
सप्ताह के चार दिन दिया जाएगा टीका
उन्होंने बताया कि राजधानी पटना में पहला टीका आईजीएमएस के सफाईकर्मी रामबाबू को दिया गया. राज्य में निर्धारित केंद्रों पर सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को टिका दिया जाएगा. सभी केंद्रों पर कोविद टीकाकरण के बाद बायो वेस्ट मैनेजमेंट के लिए कलर कोडेड बैग्स में टीकाकरण केंद्रों से नजदीकी सहित श्रृंखला कोल्ड चेन प्वाइंट तक लाया जाएगा. वहां से संबंधित बायो मेडिकल वेस्ट उपचार केंद्र के माध्यम से उठाव कर उसका निष्पादन किया जाएगा.
जीत के करीब पहुंच चुके हैं हम
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण के काम में लगे डॉक्टरों और अन्य कर्मियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ हम जंग जितने के करीब पहुंच गए हैं.
फ्रंट लाइन वर्कर को दी जाएगी वैक्सीन
गौरतलब है कि बिहार में पहले सफाईकर्मियों को वैक्सीन लगेगी, जिन्होंने पूरे कोरोना काल में सफाई का ध्यान रखा है. इसके बाद फर्स्ट फेज के वैक्सीनेशन में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन दी जाएगी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार पहले फेज में लगभग चार लाख 67 हजार लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी अनुसार एक व्यक्ति को दो बार कोरोना का टीका लगाया जाना है. पहला डोज लगने के 28 दिनों के बाद फिर उसे दूसरा डोज दिया जाएगा. दोनों टीका लगने के बाद ही व्यक्ति कोरोना से सुरिक्षत रहेगा.