द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन में मिली राहत और गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के बाद बिहार में प्रवासी बिहारियों का वापस आना लगातार जारी है. अलग-अलग राज्यों से कुल 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंचेगी. इन सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से बाहर रहने वाले बिहारी मजदूर, छात्र समेत प्रवासी वापस अपने राज्य में पहुंचेगे. इनमें 21 हजार से ज्यादा प्रवासी आने वाले हैं जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जो 18 ट्रेनें बिहार आने वाली है उनमें राजस्थान के कोटा से आने वाली रेलगाड़ी भी शामिल है. ये ट्रेन कोटा से सीवान छात्रों को लेकर पहुंचेगी. जिन-जिन स्टेशनों पर ट्रेन को आना है वहां यात्रियों के स्क्रीनिंग के साथ ही उनको क्वारेंटाइन करने की भी व्यवस्था की गई है. मालूम हो कि बिहार में प्रवासियों की वापसी के साथ ही कोरोना के संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं.
बिहार आने वाली ट्रेनें
रोहतक-अररिया श्रमिक स्पेशल शाम 5:40 पर पहुंचेगी.
अजमेर-पूर्णिया श्रमिक स्पेशल दोपहर 2:45 पर पहुंचेगी.
बाड़मेर-मोतिहारी श्रमिक स्पेशल 1 बजे पहुंचेगी.
रेयानपाडु-दानापुर श्रमिक स्पेशल सुबह 7:25 पर पहुंचेगी.
नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर श्रमिक स्पेशल 12:35 पर पहुंचेगी.
कोटा-सीवान के लिए श्रमिक स्पेशल 12:45 पर पहुंचेगी.
लोकमान्य तिलक-खगड़िया श्रमिक स्पेशल शाम 5:30 पर पहुंचेगी.
सूरत से गया के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 5 बजे पहुंचेगी.
राजकोट से छपरा के लिए श्रमिक स्पेशल सुबह 10:35 पर पहुंचेगी.
रेवाड़ी से कटिहार के लिए श्रमिक स्पेशल 11:45 पर पहुंचेगी.
भटिंडा से मुजफ्फरपुर के लिए श्रमिक स्पेशल 10:40 पर पहुंचेगी.
कोयंबटूर से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल सुबह 6:30 पर पहुंचेगी.
बेंगलुरु से दरभंगा के लिए श्रमिक स्पेशल 11:30 पर पहुंचेगी.
अमृतसर से बरौनी के लिए श्रमिक स्पेशल एक 11:20 पर पहुंचेगी.
लुधियाना से बेतिया के लिए श्रमिक स्पेशल 10:40 पर पहुंचेगी.
अमरावती से बरौनी के लिए श्रमिक स्पेशल 11:10 पर पहुंचेगी.
कट्पडी से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल 3 बजे पहुंचेगी.
नागलपल्ले से भागलपुर के लिए श्रमिक स्पेशल शाम 6 बजे पहुंचेगी.