झारखंड में गुरुवार देर रात बोकारो से 5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 308 हो गई है.इससे पहले आज रांची के चान्हों व मांडर से 7 और कोडरमा से 2 मरीज कोरोन पॉजिटिव पाये गये है. वहीं सरायकेला से 2, जमशेदपुर और ओरमांझी से 1-1 मरीज मिले. आज निकले कुल संक्रमितों की संख्या 18 है.
सरायकेला में निकले 2 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 1 मरीज पंजाब के कपूरथला से आया है. उसने यह सफर ट्रेन से तय किया और वह होम क्वारंटाइन पर था. वहीं दूसरा कोरोना प़जिटिव मरीज पश्चिम बंगाल के संतरागाछी से आया है और वह चांडिल के पॉलिटेक्निक कॉलेज में क्वारंटाइन पर था.
जमशेदपुर से आज मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज डुमरिया प्रखंड का रहनेवाला है. वह 15 मई को जसीडीह स्टेशन आया था और फिर वहां से बस से जमशेदपुर आया था. जांच के लिए लोयोला में सैंपल ले जाया गया था जिसके बाद उसे कदमा में क्वारंटाइन किया गया था. वह जमशेदपुर पहुंचने के बाद अपने घर नहीं गया था. इससे पहले आज ओरमांझी से भी 1 नये मरीज की पुष्टि हुई है. जानकारी के अनुसार संक्रमित व्यक्ति मेदांता अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने आया था. वह गिरिडीह का रहने वाला है और दिल्ली से लौटा है. फिलहाल मेदांता के कैंटीन में रह रहा था. संक्रमित की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने कैंटीन को सील कर दिया है. आज 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज के निकलने के साथ झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 308 हो गयी है.
इससे पहले बुधवार को झारखंड से 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें गढ़वा से 18, जमशेदपुर से 9, कोडरमा से 5, गिरिडीह से 5, गुमला 1, सरायकेला 1, धनबाद 1, चतरा 1 और हजारीबाग से 1 मरीज शामिल थे.