बिहार में पिछले 48 घंटे के दौरान कोरोना के 1742 संक्रमित मिले हैं। 16 जुलाई को 901 और 15 जुलाई को 841 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 21558 थी जो अब बढ़कर 23300 हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान छह और कोरोना संक्रमितों की मौत के साथ अब मौत का कुल आधिकारिक आंकड़ा 187 हो चुका है। हालांकि, अब तक 14997 मरीज इस महामारी को पराजित भी कर चुके हैं। एक्टिव केस की बात करें तो ये केवल 8129 रह गए हैं। ये आंकड़े राज्य में अब तक हुए 357730 सैंपल की जांच में समाने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कुल 10273 सैंपल की जांच की गई। इनमें 901 नए मामले मिले। इस दौरान 896 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए। स्वास्थ्य बुलेटिन की माने तो शुक्रवार को कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत हुई। शुक्रवार को जारी आंकड़े में बताया गया कि भागलपुर में दो, बांका, गया, कटिहार और पटना में एक-एक मौत हुई।