द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना संकट के बीच भुखमरी एक ऐसी लाइलाज बिमारी बनकर सामने आई है जिससे आज भी कई मजदूर नहीं उभर पाए हैं. कहीं क्वारंटाइन सेंटर में खाने को खाना नहीं मिला तो कहीं अस्पताल में मरीजों को भूखे रहना पड़ा. ताजा मामला सामने आया है मधेपुरा से, जहां खाना नहीं मिलने के कारण 17 कोरोना मरीज अस्पताल से भागने लगे.
हालांकि किसी तरह समझाकर सभी को कंट्रोल किया गया. बताया जा रहा है कि चौसा और कुमारखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद 17 प्रवासी मजदूरों को मधेपुरा के कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. दिनभर के भूखे प्रवासी मजदूरों को रात 12 बजे तक खाना नहीं मिला. जिससे परेशान होकर सभी कोरोना पॉजिटिव मरीज भागने लगे. जब यह जानकारी अधिकारियों को दी गई तब तुरंत सभी मजदूरों को खाना दिया गया. हालांकि खाना और पीने का पानी दोनों घटिया क्वालिटी के थे.