द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. लेकिन इन सबके बीच राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हो रही है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 535 हो गई है जबकि 160 लोग स्वस्थ हो गए हैं. साथ ही कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इस बात की जानकारी खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा जारी किया है.
मंगलवार को बिहार के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव 18 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए. इन सभी की सैंपल जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद सभी को अस्पताल से जल्द छुट्टी दे दी जाएगी. जिसके बाद इन सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन में रहना होगा.
गौरतलब है कि साथ पटना के NMCH में कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या बढ़कर अब 91 हो गई है. बता दें कि बिहार में अभी तक 535 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिनमे से चार की मौत हो चुकी है तो 160 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपने ट्वीटर हैंडल से इसकी सूचना देते हुए कहा कि बिहार के विभिन्न जिलों से 18 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के स्वस्थ होने की सूचना मिली है.