PATNA: सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिर जाने के कारण कल कुल 16 जवान शहीद हो गए। इन जवानों में बिहार के दो जवान भी शहीद हो गए। जिनमें एक आरा जिले का एक लाल भी शहीद हो गया।
शहीद जवान प्रमोद सिंह का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा। जहां सेना के अधिकारियों, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
आपको बता दे कि सिक्कम में कल हुए हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। देश के प्रधानमंत्री से लेकर देश के अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जाहिर करते हुए शहीदों के परिवार के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि दी है।
इस सड़क हादसे में बिहार के आरा से और खगड़िया से दो सपूत भी शहीद हुए हैं। दोनों जिलों में इस खबर के परिवार एवं गांव में मातम पसरा है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट