BIHAR : बड़ी खबर शिवहर जिलें से आ रही है। जहां पुरनहीया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दोस्तिया दक्षिणी गांव के वार्ड नंबर 12 में बीती रात एक मुर्गी फॉर्म में अचानक लग गई। आग में करीब मुर्गी एवं मुर्गी के 1500 सौ बच्चे जलकर राख हो गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण मुर्गी फॉर्म में आग लगी है। बता दें की मुर्गी फॉर्म मोहम्मद समदोन आलम उर्फ हाफिज का था।
जिससे बाद मौके पर पहुंची अग्नि विभाग की गाड़ी एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आपको बता दें पीड़ित समदोन आलम ने बताया कि मुर्गी का बच्चा और मुर्गी दो से चार किलोग्राम वजन था। जहां सभी मुर्गी फार्म में शार्ट सर्किट से लगी आग जलकर गया। उसके अलावा उसमें रखे हुए मुर्गी के दाने रखरखाव सामान सभी जलकर राख हो गया। जिस कारण लाखों का नुकसान हो गया है। इतना ही नहीं पंचायत के मुखिया सुनैना देवी ने बताया कि, मुर्गी फार्म वाले व्यक्ति का काफी नुकसान हुआ है।
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट