पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चौथे कार्यकाल का आज एक वर्ष पूरा हो गया है. इस अवसर पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इधर, पटना में बिहार म्यूजियम के बाहर ‘15 साल-बेमिसाल’ के स्लोगन के साथ जदयू के युवा नेताओं ने रेत से सीएम नीतीश कुमार की कलाकृति बनाई है. सबने ढोल नगाड़े के साथ डांस भी किया और नीतीश कुमार को बधाई दी.
कलाकृति को देखने के लिए पहुंचे अशोक चौधरी और सुमित सिंह
मौके पर जुटे युवा नेताओं ने बताया कि सीएम नीतीश का कार्यकाल गरीब जनता का कार्यकाल रहा है. इस सरकार में गरीबों को योजना का लाभ मिल सका है. वहीं जदयू नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी बिहार म्यूजियम पहुंचे और रेत से बनी कलाकृति को देखा. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल को लेकर सबसे अच्छा कार्यकाल बताया. कहा कि बिहार की तरक्की चौगुनी होने वाली है.
सुमित सिंह ने चिराग पासवान पर बोला हमला
मंत्री अशोक चौधरी ने लालू यादव की ओर से लालटेन के होने वाले लोकार्पण पर भी हमला बोला. कहा कि महागठबंधन की सरकार में वे भी थे और उन्होंने भी बिहार का विकास देखा है. अशोक चौधरी के साथ पहुंचे मंत्री सुमित सिंह चिराग पासवान पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि खुद बैसाखी पर चलने को विकास की समझ नहीं आती है. बिहार के विकास को देखकर ही उन्होंने निर्दलीय विधायक की हैसियत से नीतीश कुमार को समर्थन दिया है. बिहार में विकास की बयार बह रही है. आने वाले समय में और भी विकास होगा.