PATNA : पटना में होली पर्व और शबे ए बारात को लेकर पटना पुलिस पहले से ही चौंकना थी। पटना के सभी संदिग्ध स्थलों के साथ साथ सभी चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इसके साथ ही त्योहार को लेकर संवेदनशील इलाकों में शराब के विरुद्ध पुलिस विशेष छापेमारी जारी थी।
इस दौरान पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग- अलग इलाको में छापेमारी कर पुलिस ने 15 अभियुक्त के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस का कहना है कि ,होली और शबे – ए – बारात त्योहार में शांति बनाए रखने के लिए अपराधियों और शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
जिस दौरान पटना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसके साथ ही संवेदनशील जगह पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट