रांची : देश में जारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन के 14वें दिन रांची की सड़कों पर सन्नाटा दिखा. शहर के हर चौक-चौराहे पर तैनात पुलिस के जवानों ने वहां से गुजरने वाले हर शख्स को रोककर पूछताछ करते दिखे. पुलिस की सख्ती का ही नतीजा है कि बेवजह घर से बाहर निकलने से भी अब लोग डर रहे हैं. जो लोग लड़क पर दिखे उन्हें पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ रहा है. माकूल जबाव नहीं मिलने पर रांची पुलिस सख्त कार्रवई कर रही है.

लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों के न सिर्फ चालान काटे जा रहे हैं बल्कि उनपर मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है. पुलिस के जवान हर इलाके में यह सुनिश्चित करने में जुटे है कि कोई भी शख्स अपने घर से बाहर न निकले.

हालांकि कुछ शर्तो के साथ प्रशासन ने जरुरत पड़ने पर बाहर निकलने की अनुमति दी है लेकिन बाहर निकले लोगों को पुलिस के सामने अपनी जरुरतों को साबित भी करना पड़ रहा है. कड़ी धूप में पुलिस के जवान सड़कों पर मुस्तैदी के साथ अपने फर्ज को अंजाम देने में जुटे हैं ताकि कोरोना जैसी महामारी से सूबे और राष्ट्र को सुरक्षित बनाया जा सके.


कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए लोग पूरी तरह सावधानी बरते, लेकिन अभी भी कुछ जगहों पर लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. लोगों की ऐसी भीड़ से एक दूसरे को खतरे में डाल रहें. लोगों से अपील है कि घर में रहें सुरक्षित रहें. लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए घर में रहें सुरक्षित रहें. किसी चीज या कोई परेशानी हो तो प्रसाशन के द्वारा दिए सहायता नंबर पर कॉल करें. अफवाह से बचें. कोरोना वायरस जैसे महामारी को भगाना है तो सरकार के द्वारा दिए निर्देषों का पालन करें.

गौरी रानी की रिपोर्ट