नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने छठ, दशहरा और दिवाली से पहले बिहारवासियों का बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार के विभिन्न स्टेशनों से 14 ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दे दी है. रेलवे के इस फैसले से त्योहार में बिहार आने वाले यात्रियों को राहत मिली है.
पूमरे ने ट्वीट कर बताया कि भारतीय रेल द्वारा 20 अक्टूबर से 196 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इनमें से कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के विभिन्न स्टेशनों से चलेंगी. लॉकडाउन के बाद से बंद है ट्रेन. बता दें कि ये सभी ट्रेन लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही बंद है. कई बार रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की, लेकिन इन ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सका. अब फेस्टिवल सीजन को देखते हुए रेलवे ने यह कदम उठाया है.
ट्रेन लिस्ट
1.02393/02394 राजेंद्र नगर टर्मिनल-नयी दिल्ली (रोजाना)
2.02351/02352 राजेंद्र नगर टर्मिनल-हावड़ा (रोजाना)
3.02355/02356 पाटलिपुत्र-चंडीगढ़ (दो दिन)
4.02355/02356 राजेंद्रनगर टर्मिनल-जम्मूतवी (दो दिन )
5.02355/02356 पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (दो दिन)
6.02545/02546 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल (साप्ताहिक)
7.02395/02396 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर (साप्ताहिक)
8.02577/02578 दरभंगा-मैसूर (साप्ताहिक)
9.02521/02522 बरौनी-एर्णाकुलम (साप्ताहिक)
10.02351/02352 पाटलिपुत्र-यशवंतपुर (साप्ताहिक)
11.02353/02354 पटना-वंशवाड़ी (साप्ताहिक)
12.02389/02390 गया-चेन्नई एग्मोर ट्रेन (साप्ताहिक)