द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहा है. सूबे के हालत बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे है. अनलॉक की शुरूआत होते ही संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है, जिसमें तीन साल की एक बच्ची समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई है.
आज मिले कोरोना संक्रमितों में से मसौढ़ी से पांच, अथमलगोला से तीन, पंडारक से दो औऱ पटना, गोपालपुर, महाराजघाट और नौबतपुर से एक-एक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 14 कोरोना पॉजिटिव में तीन साल से लेकर 14 साल के बच्चे भी हैं. इसके साथ ही पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 320 हो गई है. बिहार की राजधानी कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भागलपुर के बाद दूसरे स्थान पर आ गई है.
इसके पहले शुक्रवार को जक्कनपुर थाने में तैनात होमगार्ड जवान और बीएन कॉलेज के एक छात्र समेत छह लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसमें से तीन रामजीचक दीघा और एक नौबतपुर की बच्ची है. शुक्रवार को जिले में संक्रमितों के संपर्क में आए कुल 14 लोगों का नमूना लेकर जांच को भेजा गया.
आपको बता दें कि बिहार में अब तक कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है. खगड़िया और बेगूसराय में अब तक सबसे ज्यादा 3-3 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा बिहार में पटना, सीतामढ़ी, सीवान, भोजपुर, जहानाबाद और वैशाली के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है. इसके साथ ही दरभंगा, मुजफ्फरपुर, अररिया, कटिहार, भागलपुर, नवादा, जमुई, मधेपुरा, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, मोतिहारी, शिवहर, सारण (छपरा) और सासाराम के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है.