द एचडी न्यूज डेस्क : जानलेवा कोरोना वायरस का कहर देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. आज संक्रमित मरीजों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 4067 मामलों में से 3666 सक्रिय मामले हैं. इनमें से 291 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और जबकि एक देश से बाहर जा चुका है. अबतक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में कोरोना से एक की मौत हुई है जबकि 32 लोग ग्रसित है.

वहीं पूरे देश को 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. आज लॉकडाउन का 13वां दिन है. बिहार के साथ-साथ पटना की सड़के भी सुनी-सुनी दिखायी पड़ रहा है. पटना के राजवंशी नगर, बेली रोड, राजभवन, गांधी मैदान और कारगिल चौक पर पूरी तरह सन्नाटा दिखा. हर आने जाने वाले रास्तों के पास प्रशासन अच्छी तरह से चेकिंग कर रही है. प्रशासन उन्हीं गाड़ियों को छोड़ रही है जो अभी ड्यूटी पर लगे हुए हैं. बाकी लोगों को रोका जा रहा है. बिहार लॉकडाउन का असर पूरी तरह से दिख रहा है.

पटना के गांधी मैदान और कारगिल चौक पर पूरी सन्नाटा पसरा हुआ है और प्रशासन ड्यूटी पर लगी हुई है. वहीं बेली रोड और जगदेव पथ के पास चेकिंग चल रही है. इन जगहों पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. सड़कों पर आम जनता नहीं है. सड़क पूरी तरह से खाली-खाली दिख रहा है. पुलिस ड्यूटी पर लगी हुई है. लॉकडाउन का आम जनता भी इसका पालन कर रही है.


उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट