बिहार में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच बड़ी खबर पटना से आ रही है जहां स्वास्थ्य विभाग ने रविवार यानी 28 जून को आज पहला अपडेट जारी किया है. इस रिपोर्ट में राज्य में 138 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही बिहार में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 9000 के पार चला गया है. बिहार में कुल अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 9170 पर पहुंच गई है. राजधानी पटना में एक साथ कुल 20 नए संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.
उधर, बिहार सरकार की मंत्री और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉरजिटिव आई है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है। कटिहार जिलाधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि बिहार सरकार के एक मंत्री और उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नीतीश कैबिनेट में हड़कंप मच गया है।दो दिन पहले ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी।जिसमें मंत्री ये भी शामिल होने गए थे। सूत्र बताते हैं कि मंत्री भी बैठक में शामिल हुए थे। अगर ऐसा है तो मंत्री के अगल-बगल बैठने वाले मंत्रियों के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है।जाहिर सी बात है कोरोना को लेकर हमेशा दूरी बरतने की बात कही जाती रही है।
