Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,734 नये मिले , 27 लोगों की मौत
देश में पिछले 24 घंटे में 13,734 नए मामले सामने आये संक्रमितों लोगो की कुल संख्या बढ़कर 4,40,50,009 हो गई है | और संक्रमण लोगो के साथ 27 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,430 पर पहुंच गई | वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 27 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 822 नए मामले
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 822 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई, पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है. वही स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से दो और लोगों की मौत हो गई. इससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26,313 पर पहुंच गई| 822 नए मरीज मिलने से दिल्ली में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19,56,593 हो गया है | आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में संक्रमण दर बढ़कर 11.41 फीसदी पर पहुंच गई है, जो पिछले छह महीनों में सर्वाधिक है.
बढ़ी छत्तीसगढ़ में 518 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान लोगो की परेशानी बढ़ी कोरोना वायरस से 518 संक्रमित है इसकी जानकारी डॉक्टर खुद दिए है | जानकारी के मुताबिक राज्य में सोमवार तक संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,66,421 हो गई है | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जो स्वस्त हो गये उन्हें परहेज करने क लिए भी कहा गया है और 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल गयी है |वहीं 476 लोगों ने घर में ही आइसोलेटेड है | अधिकारियो ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11,48,873 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.छत्तीसगढ़ में 518 नए मामले |
मामले बढ़ने से अस्पताल में लोगो में डर होने लगा है|
पटना से अंजली की रिपोर्ट