द एचडी न्यूज डेस्क : आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती है. देशभर में आज धूमधाम से संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल सहित देश के तमाम राजनेता के साथ-साथ हर क्षेत्र के लोग ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
आज प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनना पार्टी, आनुसुचित जाति मोर्चा और बिहार प्रदेश द्वारा द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जयसवाल समेत कई नेता उपस्थित रहे. सभी कार्यकर्ता और नेताओं ने भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर माल्यार्पण किया.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह कोविड गाइडलाइन के तहत मनाया गया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित तमाम नेताओं ने स्व. बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सजंय जयसवाल ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब को धोखा देने के काम किया है. कांग्रेस बाबासाहेब को आगे बढ़ने नहीं देखने देना चाहती थी.
इस दौरान संजय जायसवाल ने कोरोना को लेकर कहा कि हमारे राज्य में अस्पतालों में समुचित व्यवस्था है. अच्छा से लोगों का इलाज हो रहा है. विपक्ष सवाल उठाता है कि कोरोना का इलाज अस्पतालों में ठीक से नहीं हो रहा है. विपक्ष से पूछना चाहिए कि जहां उनकी सरकार है वहां की स्थिति क्या है. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और पंजाब की बात करे वहां का क्या हाल है. विपक्ष चाहता है कि हम भी महाराष्ट्र बन जाए तो उसपर हमें कुछ नहीं कहना. वहीं टीएमसी के उपर बैन लगने के मामले में उनका कहना था कि अगर संविधान नहीं मानिएगा और धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट