रांची : राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों में हर जरूरतमंद लोगों तक उचित सहायता पहुंचाने हेतु प्रतिबद्ध है। एक ओर जहां कोविड-19 से लोगों को बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही हैं वहीं राज्य स्तरीय करोना नियंत्रण कक्ष के द्वारा हर जरूरतमंद की आवाज भी सुन रही है । सरकार घर-घर तक अनाज पहुंचाने का कार्य कर रही है और इसकी मॉनिटरिंग भी कर रही है ताकि ऐसे कठिन समय में सरकार सीधे लोगों के घर तक पहुंचे और लोगों की सहायता हो सके।

सरकार राज्य के सभी लोगों को सलाह दे रही है कि घरो में ही रहिये
सरकार राज्य के सभी लोगों को सलाह दे रही है कि घरो में ही रहिये। संदिग्धों कि जांच की जा रही है जिससे जल्द से जल्द वैसे लोगों का पता चल सके जो कोविड 19 से संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 1239 लोगों का कोविड-19 टेस्ट लिया गया जिसमें से 13 पॉजिटिव पाए गये । पॉजिटिव पाए गए लोगों में 5 बोकारो के हैं, 1 हज़ारीबाग़ का एवं 7 राँची के है। कोरोना से बचाव के लिए राज्य में 3,739 क्वॉरेंटाइन सेंटर कार्य कर रहे हैं जिसमें 15,951 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, वही 1,29,285 लोग होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे हैं । अभी तक 35,524 लोगों ने अपना क्वॉरेंटाइन पूरा कर लिया।

लॉक डाउन की वजह से कोई भूखा न रहे इस हेतु सरकार द्वारा अप्रैल एवं मई महीने का राशन उपलब्ध कराया जा रहा
लॉक डाउन की वजह से कोई भूखा न रहे इस हेतु खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा अप्रैल एवं मई महीने का राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 1,19,520 लोगों तक विभाग द्वारा अनाज पहुंचा दिया गया है वहीं नन पीडीएस के तहत 1,26,557 लोगों तक अनाज उपलब्ध करा दिया गया है। दाल भात के विभिन्न केन्द्रों में अब तक 21,08,184 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। विभाग द्वारा 32,513 लोगों तक विशेष राहत सामग्री के पैकेट पहुचाये गए हैं। एनजीओ एवं वोलेंटियर्स के 805 टीम द्वारा 11,07,652 लोगों को खाना खिलाया जा चुका है। वहीं प्रवासी मजदूरों के लिए 611 राहत कैम्प में 92,846 मजदूरों को खाना खिलाया जा रहा है।

सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी झारखंड वासियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है
सरकार राज्य के बाहर फंसे सभी झारखंड वासियों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है ताकि उनके रहने और खाने की व्यवस्था हो सके। विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से अब तक श्रम, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के हेल्पलाइन नम्बर पर 21,424 कॉल्स के माध्यम से 7,48,667 झारखंड के लोगों के फसे होने की सूचना राज्य सरकार को प्राप्त हुई। इनमे से 5,025 जगाहों पर 4,86,061 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई जिनमें से 4,733 जगहों पर 3,57,717 मजदूरों के खाने एवं रहने की व्यवस्था की गई है। सरकार बाकी लोगो के लिए भी संबंधित सरकार से राहत हेतु संपर्क कर रही है।

181 पर आ रहे शिकायतों पर जल्द से जल्द की जा रही कार्रवाई
इसके साथ ही राज्य स्तरीय कोरोना नियंत्रण केंद्र में भी आ रही शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा रही है। अभी तक यहां खाद्य सामग्री, चिकित्सा, विधि व्यवस्था एवं झारखंड में फसे मजदूरों से संबंधित कुल 8,460 मामले आये जिनमें से 4,879 मामलो पर सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है । शेष बचे मामलों पर हर संभव कार्रवाई की जा रही है। अभी तक 13,56,649 लोगों को उनके पेंशन उपलब्ध करा दिए गए हैं।