राकेश शर्मा, बोकारो
बोकारो: छत्तीसगढ़ में फंसे श्रमिकों को लाने के लिए शनिवार को 13 बसों को बोकारो उपायुक्त मुकेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन द्वारा वैश्विक महामारी में अन्य प्रदेशों फंसे प्रवासी मजदूरों को वापस अपने प्रदेश लाने का जो सार्थक पहल किया गया है। उसी कड़ी में बोकारो जिला प्रशासन बाहर फंसे मजदूरों को घर लाने के लिए टीम भावना से कार्य कर रही है। छत्तीसगढ़ में संबंधित जिला के कलेक्टर से बोकारो जिला प्रशासन लगातार संपर्क कर बात कर रही है। समन्वय स्थापित किया जा चुका है। सभी मजदूरों को सकुशल घर लाने के लिए पर्याप्त समन्वय पदाधिकारी एवं पुलिस बल को भी साथ भेजा जा रहा है। उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 314 मजदूर वापस अपने घर आएंगे। यदि और भी कोई आना चाहता हैं तो आ सकते हैं। जिला प्रशासन की तैयारी सभी स्तर से पूर्ण की जा चुकी है।
जो भी मजदूर आएंगे सभी का मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद जिला प्रशासन द्वारा स्वयं उनके घर तक पहुंचाएगा। अपने संबंधी या नजदीकी के साथ नहीं जा सकेंगे। सभी बसों को सैनिटाइज करके भेजा गया है और साथ में पर्याप्त सैनिटाइजर भी दिया गया है ताकि समय समय पर इस्तेमाल किया जा सके। मजदूरों के लौटने के बाद मेडिकल स्क्रीनिंग की जायेगी तथा उन्हें उनके घर पहुंचाया जाएगा, जहां पर वे 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे। सामाजिक दूरी बनाकर रहेंगे। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, निदेशक डीपीएलआर पशुपतिनाथ मिश्रा, अनुमण्डल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ में फंसे श्रमिकों को लाने 13 बसों को किया रवाना

Leave a comment
Leave a comment