द एचडी न्यूज डेस्क : राजधानी पटना में दुर्लभ विरासतों और खंडहरों की भरमार है. इन विरासतों की अनदेखी की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो परेशान करती है. ऐसी ही एक विरासत है जिससे पटना की सड़कें बनवाई गई थीं और आज वह विरासत सड़क के पास कचरे के ढेर पर पड़ी है. पटना के पुराने कलेक्टेरियट परिसर में एक बरगद का पेड़ है और उस पेड़ के पास कूड़े के ढेर में पड़ा यह रोड रोलर अपने आप में अनूठा है.
आपको बता दें कि यह रोड रोलर लगभग 121 साल पुराना है. इसे ब्रिटिश शासनकाल में सड़क निर्माण के लिए ब्रिटेन से 1900 ईस्वी में मंगाया गया था. इस रोड रोलर की बनावट अनूठी है. लेकिन 121 साल पुराने इस रोड रोलर को म्यूजियम में रखने की जगह कचरे के ढेर पर छोड़ दिया गया है.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट