खगड़िया : महाराष्ट्र के लोकमान्य तिलक स्टेशन से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार को खगड़िया जंक्शन पहुंच गई है. जिसमें 1202 बिहारी प्रवासी श्रमिक आज आये हैं. सभी का खगड़िया स्टेशन पर बारी-बारी से थर्मिल स्केनिंग हो रहा है.जिसमें अभी तक एक भी प्रवासी मजदूरों में कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया है.
इनसब के बीच रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जिलापदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने कहा कि आज आने वाले श्रमिकों में खगड़िया जिले के कितने श्रमिक हैं उसकी गिनती हो रही है. ज्यादातर जो मजदूर हैं. वे चंपारण, गोपालगंज, पूर्णिया, अररिया,कटिहार, सहरसा, गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और किशनगंज जिले के हैं. जिसे बस से संबंधित जिला भेजा जा रहा है. वहीं श्रमिकों ने कहा कि वह अपना राज्य आकर काफी खुश हैं. वहीं श्रमिकों ने कहा कि 750 रुपए किराया लिया गया है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट