छपरा : छतीसगढ़ से साइकिल से सात दिनों में अपने घर पहुंचे 12 युवकों को गौरा उच्च विद्यालय विषनुपुरा में क्वारंटाइन किया गया. जिसकी सूचना मढौरा रेफरल अस्पताल को दी गई. जिसके बाद मढौरा के डॉ. कुमार गौरव टीम के साथ पहुंचे और सभी 12 युवकों का थर्मल स्क्रीनिंग जांच कर रिपोर्ट ले गए. साथ ही सभी 12 युवकों को क्वारंटाइन सेंटर पर रहने की सलाह दी. सभी युवक छतीसगढ से साइकिल से पहुंचे थे.
युवकों ने बातचीत के दौरान बताया कि वे सभी 21 अप्रैल की शाम को छह बजे साइकिल खरीदकर एक साथ निकले. इस दौरान जब थकान होती तो एक दो घंटे कही आराम किए फिर चलते रहे. 7वें दिन जब गांव के नजदीक पहुंचकर घरवालों को इसकी सूचना दी, तो घरवालों ने क्वारंटाइन सेंटर पर जांच करवाने के बाद ही घर आने की सलाह दी. फिर क्या था सभी उच्च विद्यालय विष्णुपुरा पहुंचे की मेडिकल टीम ने जांच के बाद क्वारंटाइन की सलाह दी. साइकिल से पहुंचे सभी 12 युवकों में 11 युवक गौरा बावन के है. जबकि एक शशिकांत कुमार पानापुर प्रखंड के है जबकि सभी की उम्र 17 वर्ष से 32 वर्ष है.
बाकी युवकों मे रंजीत कुमार, मिथलेश कुमार, सरयुग कुमार, दिलीप कुमार, पंकज कुमार, मनोज राय, रितेश कुमार, जय प्रकाश, मुकेश कुमार, सरोज कुमार और विकेश कुमार का नाम शामिल है. वहीं मुखिया सुरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि सभी युवकों को तत्काल नाश्ता की व्यवस्था की गई. साथ ही क्वाऱंटाइन सेंटर पर खाने पीने, बिजली, मास्क और साबुन इत्यादि सभी जरूरत की चीजों की व्यवस्था है. इस दौरान चौकीदार रामजी चौहान (बुटन) समाजसेवी रमेश राय व अन्य थे.
बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट