पटना : लोजपा के चिराग गुट द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी किया गया, जिसमें 12 सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी मीडिया को इसकी जानकारी दी.
इस मौके पर चिराग गुट के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहां की 12 संसदीय बोर्ड का गठन किया गया. जिसमें टीम की घोषणा की गई . जिसमें हुलास पांडेय पूर्व सदस्य बिहार विधान सभा, राजू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष सह एवं विधायक, संजय पासवान प्रधान महासचिव, रेणु कुशवाहा पूर्व मंत्री.

वहीं हुलास पांडे ने कहा कि विगत कुछ दिन पहले लोक जनशक्ति पार्टी के हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी को पार्टी के ऊपर एक फाइन लगाया गया था. उसका एक नोटिश आया था जिसपर कार्रवाई करते हुए राष्टीय अध्यक्ष उस फाइन को चुकता किया था, यदि हमारे पास वह सिम्बल नहीं है, तो हमारे राष्टीय अध्यक्ष जी से फाइन कैसे मांगा गया था और फाइन हमलोगों ने क्यों जमा किया. आप निर्वाचन आयोग के किसी पदाधिकारी से प्रश्न पूछ सकते हैं कि ये बंगला हमारे पास है या नहीं ,वो उपयुक्त जबाब देंगे. हम तो अपने पक्ष की जबाब देंगे.
हुलास पांडे ने आगे कहा कि एक प्रक्रिया है जिसके तहत आपको अगर नोटिस फाइंन भरने के लिए जाता है तो स्वता निर्वाचन आयोग मानता है कि पार्टी आपकी है, सिंबल आपका है, राष्ट्रीय अध्यक्ष आप हैं, इसमें कोई संशय नहीं है.
संजय कुमार की रिपोर्ट