द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में जहरीली शराब पीने की वजह से 12 लोगों की मौत हो गई है. आज रविवार को दो और लोगों ने इलाज के क्रम में दम तोड़ा है. जहरीली शराब से हुई मौत के बाद आनन-फानन में नालंदा के डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. बिहार शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त है. बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर शराब बेचने वाले और पीने वालों पर कार्रवाई कर रही है, इसके बाद भी शराब से होने वाली मौतों के मामला लगातार सामने आ रहे है. ताजा मामला नालंदा जिले से सामने आया है, जहां शराब पीने से नौ लोगों की मौत हो गई है.
इस मामले में नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि प्रथम दृष्टया में जहरीली शराब पीने की वजह से ही मौत लग रही है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सही सही जानकारी मिल सकेगी.
शुभंकर ने कहा कि पहले आठ लोगों की मौत हुई थी. बताया जाता है कि जहरीली शराब पीने की वजह से शुक्रवार की रात से ही कई लोगों की तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई. उसके बाद नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में पीड़ित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना शुरू किया. उसके बाद शनिवार को 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोगों का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है.
मृतकों में छोटी पहाड़ी मोहल्ला निवासी 55 वर्षीय मुन्ना मिस्त्री, 50 वर्षीय धर्मेन्द्र प्रसाद उर्फ नागो, 75 वर्षीय भागो मिस्त्री, 30 वर्षीय सुनील तांती, 72 वर्षीय अर्जुन पंडित, रामपाल शर्मा, श्रृंगारहाट मोहल्ला, 62 वर्षीय अशोक शर्मा उर्फ कालीचरण, मोगलकुआं-बॉलीपर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय राजेश कुमार, प्रभु विगहा गांव का 45 वर्षीय राम रूप चौहान एवं 45 वर्षीय शिवाजी चौहान शामिल हैं.