पटना : बिहार में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था बिगड़ गई है. राज्य के मेडिकल कॉलेजों से पलायन जारी है तो वहीं सबसे ज्यादा पीएमसीएच में हड़ताल का असर दिख रहा है. पीएमसीएच में हड़ताल के दौरान लगभग 11 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 400 से ज्यादा मरीज पलायन कर चुके हैं. अस्पताल के इमरजेंसी में भी भगवान भरोसे ही मरीजों का इलाज चल रहा है.

आपको बता दें कि करीब सात दिनों से बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. राज्य के 1300 जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं तो वहीं पीएमसीएच में 600 डॉक्टर हड़ताल पर हैं. स्टाइपेंड में बढ़ोतरी को मांग को लेकर बिहार में 8वें दिन भी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट