पटना : बिहार बोर्ड ने आधिकारिक रूप से वेबसाइट पर 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. बच्चों को अब 10वीं के परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे. हालांकि, आधिकारिक रूप से इसकी घोषणा अभी नहीं की गई है.

नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कहा है कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन कार्य के एेन मौके पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा नहीं हो सका. लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही कॉपियों का मूल्यांकन कार्य किया जायेगा तथा इसके बाद ही परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जायेगा. छात्रों को तब तक धैर्य के साथ परिस्थितियों में सुधार होने का इंतजार करना चाहिए.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा फरवरी महीने में ही इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का समय पर मूल्यांकन नहीं हो पाने के कारण मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं किया जा सका है. वर्तमान परिस्थिति में जारी लॉकडाउन की स्थिति में उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराना अभी संभव भी नहीं है. ऐसे में मैट्रिक परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार लंबे दिनों तक करना पड़ सकता है.

यहां देख सकते है अपना रिजल्ट
Bihar Board Matric result 2020: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट जारी होने के बाद अब बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 ( BSEB Bihar Board 10th Result or BSEB Bihar Board Matric result 2020) का इंतजार है. बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किये जाएंगे.
लॉकडाउन खत्म होने के बाद आएगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड दसवीं 2020 का रिजल्ट जल्द ही आने की संभावना है. सिर्फ 25 प्रतिशत और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना है. लॉकडाउन हटने के बाद दसवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि कॉपियों का मूल्यांकन 25 मार्च तक खत्म किया जाना था और अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट निकलने की संभावना थी. पिछले साल 31 मार्च को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट् एक साथ जारी किए गए थे. इस वर्ष 12वीं के रिजल्टा पहले जारी कर दिए गए थे तथा 10वीं के रिजल्ट इस माह जारी होंगे.

कहां जारी होंगे परिणाम
बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स biharboard.ac.in, biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com में परिणाम जारी किए जाएंगे. बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 का रिजल्ट आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है. इसकी वजह देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 अप्रैल तक लागू किया गया लॉकडाउन है. अभी 10वीं की कॉपियों का मूल्यांकन का काम भी पूरा नहीं हुआ है. वहीं कई राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में है. अगर लॉकडाउन बिहार में भी बढ़ाया जाएगा तो इसका असर 10वीं परिक्षा रिजल्ट पर पड़ सकता है. क्योकि अभी कॉपियों का मूल्यांकन करने में समय लग सकता है. लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने पर 10वीं का रिजल्ट मई के पहले सप्ताह घोषित किया जा सकता है.
