द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना से दसवीं मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि मृतक हाल ही में दिल्ली से लौटा था. इस बात की पुष्टि खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष ने की है. उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्ति की उम्र तक़रीबन 50 साल है. यह व्यक्ति प्रवासी मजदूर था. यह व्यक्ति हाल ही में दिल्ली से लौटा था. खगड़िया जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है. इससे पहले भी मुंबई से लौटे एक शख्स की मौत कोरोना से हुई थी. जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया कि मौत के बाद ही दोनों शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है.
खगड़िया जिले में अब तक कुल 965 सैंपल जांच को भेजे गए थे. जिसमें प्रशासन को 780 की रिपोर्ट मिली है. उसमें 71 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. 709 लोगों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव मिली है. इस जिले में आठ लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लिहाजा अभी भी 61 मामले जिले में सक्रीय हैं.