द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना काल के बीच मॉनसून ने एंट्री कर आफत मचा दी है. लोग अभी कोरोना से उभर भी नहीं पायें हैं कि बिहार में वज्रपात से एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि बिहार के अलग-अलग जिलों में वज्रपात का कहर टूट पड़ा है.
पहली घटना है गोपालगंज जिले की, जहां आज सुबह हुई बारिश के कारण कई जगहों पर ठनका गिरा. जिससे एक साथ सात लोगों की मौत हो गई. वहीं, इस हादसे में चार लोग झुलस गए हैं. मरने वालों में विजयीपुर एक, मांझागढ़ दो , बरौली दो, उचकागांव में दो लोग शामिल हैं.
वहीं, सीवान में तीन लोगों की मौत हो गई. राशिद्चक, सुरवलिया और कुतुब छपरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सभी अपने काम से बाहर निकले थे. इस दौरान ही वज्रपात से लोगों की मौत हो गई.
