PATNA : बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौत के बाद से ही बिहार पुलिस काफी एक्टिव हो गई है। लगातार छापेमारी कर रही है और बहुत से शराबी अड्डे को कभी तक ध्वस्त कर चुकी है। इसी क्रम में अपराध नियंत्रण को लेकर वरिये पुलिस के आदेश पर शराब कारोबारी और अपराधियो की धर पकड़ की जा रही है.
आपको बता दें मालसलामी थाना क्षेत्र के अलग – अलग इलाके में छापेमारी किया गया है। जिसके दौरान पुलिस को 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। मालसलामी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह बताया ,पहला मामला इलाके में पिस्टल लेकर दहशत फैलाने के आरोप में एक युवक को पिस्टल ,जिंदा कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
इतना ही नहीं दूसरा नाबालिक को अगवा कर उसके साथ बलात्कार मामले में एक अभियुक्त,को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीसरा हत्या के प्रयास मामले में चार अभियुक्त, चौथा मामले में अंग्रेजी और देशी शराब की डिलेवरी देने के मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तारी की गई है।सभी गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। मालसलामी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट