द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना का कहर जारी है तो वहीं दूसरी तरफ पटना के एनएमसीएच से राहत भरी खबर सामने आयी है. पटना के एनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 10 मरीजों को एक साथ अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. स्वस्थ हुए मरीजों में बक्सर जिले के चार, पटना जिले के तीन, सासाराम जिले के एक, नालंदा जिले के एक और मुंगेर जिले का एक मरीज शामिल है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 482 हो गई है जबकि कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है. बिहार में अभी तक कुल 101 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है.