बेगूसराय : नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के बेगूसराय में बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन से पहले इंडोनेशिया से आए 10-11 जमाती के द्वारा बेगूसराय के विभिन्न इलाकों में भ्रमण करने की सूचना के बाद हॉटस्पॉट में चिन्हित करते हुए बीएमपी के हवाले कर दिया गया है. जिले की सीमा को चारों तरफ से सील कर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. इन चेकपोस्ट पर बगैर प्राधिकार पत्र दिखाए किसी भी आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

कोरोना के रोकथाम एवं निरोधात्मक कार्रवाई के लिए बीएमपी-6 मुजफ्फरपुर के कमांडेंट सफीउल हक को तेघड़ा अनुमंडल तथा बीएमपी-11 जमुई के कमांडेंट विनोद कुमार को बेगूसराय सदर और बखरी अनुमंडल क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावे महिला पुलिस की भी एक कंपनी बीएमपी जमुई की है.

वहीं, बछवाड़ा, मंसूरचक, तेघड़ा प्रखंड के 18 स्थानों को संवेदनशील घोषित करते हुए चेक पोस्ट बनाए गए हैं. जबकि 15 स्थानों को चिन्हित कर यहां तीन पाली में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात करते हुए मोटरसाइकिल गश्ती दल को लगाया गया है. डीएसपी हेड क्वार्टर कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्ण रूप से जो इलाके संवेदनशील किया गया उस सभी इलाकों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया जो जहां है वहीं रहेंगे.

जीवेश तरुण की रिपोर्ट