VAISHALI: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर वैशाली से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने बैंक से 1 करोड़ की लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। हथियारों से लैस लुटेरों करीब 1 करोड़ रुपए लूटकर फरार हो गए।
लालगंज में एक्सिस बैंक की शाखा को लुटेरों ने निशाना बनाया। यहां पांच की संख्या में आए लुटेरे हथियारों से लैस थे। उन्होंने बैंक खुलने के कुछ समय बाद ही बैंक में दाखिल होकर लूट मचाई। वैशाली जिले में लालगंज के तीनपुलवा चौक के पास स्थित बैंक से करीब 1 करोड़ रुपए लूटे गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई।