रांची: 02 जून मंगलवार को भी राज्य में कोरोना के 47 नये संक्रमित मिले. जिसके बाद झारखंड में संक्रमितों की कुल संख्या 722 हो गयी है.
अकेले रामगढ़ से 20 मामले सामने आये हैं. आज रामगढ़ से 20, धनबाद से 08, रांची से 06, जमशेदपुर से 05, हजारीबाग से 04, गढ़वा से 01, सरायकेला से 01, बोकारो से 01 और पलामू से 01 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले.