झारखंड में सोमवार 1 जून को 26 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 661 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मामलों में हजारीबाग से 3, गढ़वा से 2, कोडरमा से 2, रांची से 2, जमशेदपुर से 10, लोहरदगा से 2, सिमडेगा से 2 और गुमला से 1 मामले शामिल हैं.