JHARKHAND:-
झारखंड के रांची में CM आवास में गठबंधन दलों के विधायकों की बैठक खत्म हो गई। 45 मिनट चली बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। बैठक में शामिल विधायकों से हेमंत सोरेन ने कहा, सोशल मीडिया और अखबारों पर ध्यान न दें। मैं किसी भी कीमत पर इस्तीफा नहीं दे रहा हूं।
बैठक से बाहर निकले कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन अभी मुख्यमंत्री हैं और आगे भी मुख्यमंत्री बने रहेंगे। विधायक मथुरा महतो ने कहा सरकार पर कोई संकट नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन है और वहीं बरकरार रहेंगे उन्होंने कहा कि इस्तीफे की बात सही नहीं है। जैसा है वैसा चलता रहेगा।
मिथिलेश ठाकुर ने कहा हेमंत सोरेन हमारे सर्वमान्य नेता हैं। वही मौजूद रहेंगे। पत्रकारों ने जब पूछा कि फिर यह विधायक दल की बैठक क्यों ? इस पर उन्होंने कहा नये साल में हम सभी मिले हैं। गठबंधन में शामिल सभी दलों के विधायकों से मिले और मिठाइयां खाई है।
बैठक में नलिन सोरेन, सुदिव्य कुमार सोनू, बेबी देवी, समीर मोहंती, रामदास सोरेन, संजीव सरदार, मंगल कालिंदी, सबिता महतो, दीपक बीरुआ, निरल पूर्ती, जोबा मांझी, सुखराम उरांव, दशरथ गगरई, भूषण तिर्की, बैधनाथ राम, मिथिलेश ठाकुर, अंबा प्रसाद, जयमंगल सिंह, भूषण बाड़ा, रामचंद्र सिंह और सत्यानंद भोक्ता समेत 37 विधायक पहुंचे हैं।
गठबंधन की मीटिंग को लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने कहा- मीटिंग में कुछ भी हो सकता है। सरकार का चेहरा बदलने के सवाल पर उन्होंने कोई ‘बड़ा फैसला’ होने का इशारा किया है।
गठबंधन मीटिंग से पहले कांग्रेस विधायक पार्टी की बैठक हुई
इसके पहले रांची के कांग्रेस भवन में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई। इस बैठक में झारखंड के कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर सभी विधायकों के साथ बातचीत की। करीब 12 बजे ये मीटिंग शुरू हुई, जो करीब ढाई बजे तक चली। झारखंड के राजनीतिक संकट पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस की विधायकों के साथ हुई मीटिंग के बाद झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और मंत्री आलमगीर आलम ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि संगठन विस्तार पर चर्चा की गई है।
इसके अलावा पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए इस पर मंथन किया गया। सरकार में चल रही उठापटक और तमाम गतिविधियों को लेकर कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है। हालांकि कई विधायकों ने यह कहा कि कांग्रेस के विधायक हेमंत सोरेन के साथ हैं।