झारखंड की राजनीति का पारा सर्द मौसम में भी गर्म वाली लग रही है. इस बीच नए साल 2024 की पहली हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक मंगलवार को झारखंड मंत्रालय में होगी. इस कैबिनेट बैठक पर सबकी नजर अटका हुआ है. इस कैबिनेट में कई अहम फैसले हेमंत सोरेन की सरकार लेगी. आज की इस बैठक में रांची के हरमू फ्लाईओवर के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. बताया गया है की इस फ्लाइओवर का निर्माण 487 करोड़ रूपये की लागत से होगा. जो 3.528 किलोमीटर का होगा, साथ ही रांची के स्मार्ट सिटी में होटल ताज को भूमि आवंटित किए जाने का प्रस्ताव भी आएगा.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 से ज्यादा प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग सकती है. पथ, कार्मिक और स्वास्थ्य विभाग के कई अहम एजेंडों पर आज कैबिनेट में चर्चा होगी. ये कैबिनेट ऐसे वक्त में हो रही है, जब झारखंड में राजनीतिक अस्थिरता को लेकर हलचल तेज है. ईडी और राजभवन के लिफाफे के खुलने की अटकलों के बीच इस कैबिनेट में कुछ विभागों की नियुक्ति प्रस्तावों पर भी मुहर लग सकती है. मंत्रिपरिषद की बैठक मंगलवार को शाम 4 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी.
हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट की बैठक इस बैठक पर सबकी नजर अटका हुआ है. इस कैबिनेट में कई अहम फैसले हेमंत सोरेन की सरकार लेगी. इस बैठक में बजट को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. बताया जाता है की स्मार्ट सिटी में ताज ग्रुप द्वारा फाइव स्टार होटल का निर्माण किया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट के लिए भेजा गया है. बताया गया है की जिस जमीन पर होटल ताज का निर्माण होगा वह 5 एकड़ का होगा. यह ताज होटल फाइव स्टार होटल होगा.