DARBHANGA – ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम रविवार को दरभंगा से दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ सिवान के नया किला स्थित दिवंगत सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन के आवास पहुंचे। नजरे आलम के साथ सैकड़ों समर्थक भी मौजूद रहे। जहाँ अध्यक्ष नजरे आलम ने मिथिला की परंपरा के अनुसार आइरन लेडी के नाम से प्रसिद्धतो का स्वागत किया। बंद कमरे में दोनों नेताओं के साथ बिहार के राजनीतिक हालात पर बात हुई। जिसके बाद हीना शहाब कमरे से बाहर निकलकर दरभंगा से आए सभी चाहने वालों से मिली और उनका आभार भी व्यक्त किया। हीना शहाब ने स्पष्ट किया कि वह जल्द ही बिहार दौरा करेंगी और फिर एक बड़ा राजनीतिक निर्णय लेंगी।
आपको बता दें कि मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को उम्मीद थी की RJD उन्हें राज्यसभा भेजेगी इसके बाद विधान परिषद में तो भेजना बिल्कुल तय माना जा रहा था | लेकिन RJD ने हिना साहब का टिकट काट दिया जिसके बाद परिवार में राजद को लेकर नाराजगी दिखने मिली | आज जब ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवां के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम शहाबुद्दीन आवास पहुंचे तो उसके बाद मीडिया से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि हीना शहाब के साथ पार्टी ने गलत किया है, वही जब हिना शहाब से पूछा गया कि क्या वह किसी दूसरे दल में जाने वाली हैं तो उन्होंने साफ कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में नहीं हूं | मैं अभी घर में हूं |आने वाले दिनों में जनता की राय के साथ कोई फैसला या निर्णय लिया जाएगा |
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट
