MUNGER
हरियाणा के अंबाला शहर स्थित बलदेव नगर इलाके से सितंबर माह में चोरों द्वारा कोऑपरेटिव बैंक के 34 लॉकर तोड़कर आभूषण सहित अन्य सामान उड़ा देने मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इस कांड में शामिल मुंगेर जिला स्थित असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव निवासी देवानंद बिंद जिसकी गिरफ्तारी एक सप्ताह पूर्व लखीसराय से हुई थी के निशानदेही पर शुक्रवार को हरियाणा पुलिस उसे रिमांड पर लेकर असरगंज आई और असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के अमैया गांव के भागीरथ बिंद के घर में गाड़ कर रखा हुआ लूट कांड के 200 ग्राम सोना- चांदी के आभूषण बरामद किया। वहीं हरियाणा पुलिस असरगंज थाना पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के चौरगांव ,मासुम गंज बैंक सहित कई अन्य जगहों पर गिरफ्तार देवानंद यादव की निशानदेही पर लगातार छापामारी कर रही है। ग्रामीण बैंक मासुमगंज मैं गिरफ्तार अभियुक्त के खाते में लूट कांड के आभूषण बिक्री के जमा राशि पर होल्ड लगा दिया गया। हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर बलकार सिंह के नेतृत्व में रिमांड पर असरगंज लेकर आए अपराधी देवानंद बिंद के निशान देही पर अमैया गांव के भागीरथ बिना के घर से लूट कांड का 200 ग्राम सोना चांदी के आभूषण बरामद किया गया है। साथ ही निशान दही के आधार पर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में छापेमारी की जा रही है। असरगंज के ग्रामीण बैंक मासुमगंज में भी अभी उठ के निशान देही पर उसके खाते मैं जमा राशि पर होल्ड लगा दिया गया है।
मालूम कि बीते सितंबर माह 2023 में हरियाणा के अंबाला जिला में कॉपरेटिव बैंक से लॉकर तोड़कर चोरों द्वारा करोड़ों रुपया मूल्य के सोने के आभूषण लेकर भाग गए थे। जिसकी प्राथमिकी हरियाणा के अंबाला थाने में दर्ज की गई है। पुलिस कार्रवाई के दौरान असरगंज के चौरगांव का एक अपराधी का खुलासा हुआ था । जिसकी गिरफ्तारी को लेकर हरियाणा पुलिस 15 दिन पूर्व आई हुई थी जिसमें वह फरार था। उसकी गिरफ्तारी एक सप्ताह पूर्व लखीसराय जिले में की गई थी एवं उसी के निशांत देवी पर शुक्रवार को अमैया गांव स्थित एक जान पहचान के घर से 200 ग्राम आभूषण बरामद हुआ।