नई दिल्ली : कोरोना वायरस के असर से बुलियन यानी सर्राफा बाजार पर भी निगेटिव असर देखा जा रहा है और पिछले कई दिनों में सर्राफा बाजार वीरान हो गया है. कोरोना के असर से सोना-चांदी भी सस्ते हुए हैं. सर्राफा बाज़ार में बीस दिन के भीतर सोना लगभग साढ़े चार हज़ार रुपए प्रति तोला और चांदी लगभग बीस हज़ार रुपए प्रति किलो कम हुई है. बावजूद इसके ग्राहक बाज़ार में नज़र नहीं आ रहे हैं.

दिल्ली में सोने का दाम
आज सोने का दाम देखें तो आज दिल्ली में सोने का दाम बढ़ा है. 22 कैरेट गोल्ड का दाम 40450 रुपए पर देखा जा रहा है और इसमें 240 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा 24 कैरेट गोल्ड का दाम देखें तो 41650 रुपए पर देखा जा रहा है और कल इसके दाम 41410 रुपए थे. इसमें भी 240 रुपए की तेजी देखी जा रही है.

सोमवार को सोने में दिखी थी तेजी
सोमवार को प्रति 10 ग्राम सोने के दाम में 455 रुपए की तेजी देखने को मिली थी और ए 41610 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं चांदी में भारी गिरावट का दौर सोमवार को भी जारी रहा. कल चांदी के दाम में 1283 रुपए प्रति किलो की गिरावट देखने को मिली थी.

ग्लोबल बाजार में सोने-चांदी के दाम
ग्लोबल बाजार में सोने की कीमत तेजी के बाद 1539 डॉलर प्रति औंस हो गई थी. इसके अलावा चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ और ए 15.65 डॉलर प्रति औंस पर कायम रही.

