HAJIPUR :-
आज विश्व का बड़ा मेला सोनपुर मेला का उद्घाटन होने जा रहा हैं ,आपको बता दे की बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसका उद्घाटन करेंगे | इसको लेकर पुख्ता इंतजाम भी किया गया हैं | हर साल की भांति इसबार भी महफ़िल सजेगी और एक से बढ़कर एक जानवर ,देखने को मिलेगा वही एक से बढ़कर एक सामानों की भरमार होगी | ऐतिहासिक हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में आज इसकी शुभारंभ हो जाएगा |
सोनपुर मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक पंडाल और आर्ट एंड क्राफ्ट गाव का निर्माण कराया गया हैं | पर्यटकों के लिए कपल टूर पैकेज (एक रात और दो दिन भी तैयार किया गया हैं | इसके तहत छह हजार रुपए भी देने होंगे ,इसके अल्वा टूरिस्ट गाइड ,ठहरने की वयवसथा की जाएगी | नास्ता ,लंच डीनर ,की भी पुख्ता इंतजाम किया गया हैं | मेला 32 दिनों का होगा ,वही जानकारी के मुताबिक़ आपको बता दे की पांच सौ अफसर और सिपाही तैनात रहेंगे | ताकि किसी भी तरह का कोई उपद्र न हो खासतौर पर इसपर पैनी नजर रखी जाएगी | हेल्पलाइन भी जारी कर दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से जलद निपटारा मिले |
एसपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए बताया की 06158 -221039 पर फोन करने पर तुरंत पुलिस पहुंच जायेगी