SULTANGANJ: भागलपुर सुल्तानगंज के सब्जी मंडी बाजार में चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक में एयरटेल एक्सडीम फाइबर वाईफाई कनेक्शन की सेवा का शुभारंभ हो गया। इस दौरान चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक के संस्थापक राजीव रंजन चौरसिया के पुत्र अंशु कुमार पुत्री दिव्या दिव्यानी के द्वारा फीता काटकर एंव केक काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान चौरसिया इलेक्ट्रॉनिक के संस्थापक राजीव रंजन चौरसिया ने बताया कि एयरटेल एक्सडीम फाइबर वाईफाई का कनेक्शन ओपनिंग कि शुरुआत कि गई हैं । जिसमें ग्राहकों को 40 एमबीपीएस 499 रू में, 100 एमबीपीएस 799 रू में, 200mbps 999 रू में, 300mbps 1499 रुपये में , ग्राहकों को सुविधा एयरटेल के द्वारा दिए जाएंगे।
साथी ही 40 एमबीपीएस के 6 माह का 3400 रू, 100एमबीपीएस का 2829 रुपये 6 माह का फैसिलिटी दी जाएगी। इस दौरान संजीव कुमार, एयरटेल सेल्समैन श्याम कुमार, वार्ड पार्षद सह भाजपा नेता नवीन कुमार बन्नी, आनंद मोदी, दयानंद मोदी ,सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट