JHARKHAND:-
सीएम आवास घेरेंगे टेट पास पारा शिक्षक
राजभवन के समक्ष दो महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे टेट पास पारा शिक्षकों के सब्र का बांध अब टूट चुका है। आज सभी टेट पास पारा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर सीएम हाउस घेराव कर रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक राजभवन से सभी सीएम आवास घेराव के लिए निकल रहे हैं। इस सीएम हाउस घेराव कार्यक्रम को लेकर टेट पास सहायक अध्यापक समन्वय समिति की ऑनलाइन बैठक हुई थी, जहां इसका निर्णय लिया गया।
हमारी मांगों को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान
राजभवन के समक्ष आंदोलनरत समन्वय समिति के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने मौके पर कहा कि हम सभी राज्य सरकार से लगातार वेतनमान की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर टेट पास पारा शिक्षक राजभवन के समझ आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद भी सरकार आज तक हमारी ओर किसी तरह का ध्यान नहीं दे रही है। अब तक न तो सरकार ने और न ही विभाग ने किसी तरह की पहल की है। ऐसे में टेट पास पारा शिक्षकों का सब्र का बांध टूट रहा है। आज के सीएम हाउस घेराव कार्यक्रम का नेतृत्व दशरथ ठाकुर सहित कई शिक्षक नेता कर रहे हैं। घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार ने कहा है कि मुख्यमंत्री आवास घेराव में राज्यभर से टेट पास पारा शिक्षक शामिल हो रहे हैं।
सरकार ने की वादाखिलाफी
आंदोलनरत टेट पास पारा शिक्षकों के मुताबिक सरकार हमारे साथ वादाखिलाफी कर रही है। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार में शामिल सभी तीनों दलों के मेनिफेस्टो में वेतनमान देने का वादा चुनाव के वक्त किया था। फिर भी सरकार की तरफ से पारा शिक्षकों के लिए कोई पहल नहीं की गई। संघ के मुताबिक सरकार के मुखिया और वर्तमान में शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन 2019 के विधानसभा चुनाव में कई मंचों से पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा भी था कि उनकी सरकार यदि बनती है तो राज्य में तीन माह के अंदर पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा। मगर सत्ता में आने के बाद अपना वादा सरकार भूल गई।