NALANDA:-
सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के कैंब्रिज स्कूल के पास मोटरसाइकिल और एक बस की टक्कर में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। दरअसल दीपाली कुमारी अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नारदीगंज से बिहार शरीफ बीए पार्ट वन की परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देने के बाद वह अपने भाई के साथ नारदीगंज के पंडोपा गांव लौट रही थी। इसी दौरान कैंब्रिज स्कूल के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दिया।जिससे मोटरसाइकिल पर सवार रुपाली कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी हो गई।जिसे इलाज के लिए पावापुरी विम्स रेफर कर दिया है। फिलहाल पुलिस शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में छूट गई है।