GAYA:-
अपने देश और परिजनों को छोड़कर ज्ञान भूमि में पिछले कई वर्षों से गरीब लाचार और असहाय लोगो की सेवा कर फ्रांसीसी समाजसेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी ने एक नया मुकाम हासिल किया है। उम्र के इस पड़ाव में भी वह जिस जोश के साथ गरीबों की सेवा में जुटी है। वह अपने आप में काबिले तारीफ है।
शनिवार को बोधगया के ईलरा गाँव में मम्मी जी का 83वाँ जन्मोत्सव एवं मम्मीजी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित स्कूल का नौंवा वार्षिकोत्सव धुमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बान्धा।
कई गांव के ग्रामीण व महादलित समाज के लोगो ने फ्रांसीसी समाज सेविका डॉ. जेने पेरे उर्फ मम्मी जी के 83वें जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं दी और सालो जीवित रहकर महादलित समाज के बच्चो को आगे बढ़ाने की उनकी प्रयास को जारी रखने का प्रार्थना किया। लोगो ने कहा कि मम्मी जी के द्वारा जिस प्रकार गरीब निर्धन बच्चों और असहाय महिलाओं को समाज के मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है वह काबिले तारीफ है। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा केक काटकर मम्मी जी का 83वां जन्मदिन मनाया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस उम्र में भी मम्मी जी अपने परिवार को छोड़कर एक मिशाल कायम करते हुए जरूरतमंद लोगों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित है। और उन्होनें मम्मी जी को दीर्घायू की कामना दिए।
इसी मौके पर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मम्मी जी सालों से बोधगया में रहकर गरीबों के उत्थान के लिए निस्वार्थ एवं पुरे जोश से कल्याणकारी कार्य कर रही है। जो कि यह एक सराहयनीय कार्य है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी मुन्ना पासवान ने संस्था के द्वारा गरीब असहाय अनाथ बच्चों तथा महिलाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
इस मौके पर बाराचट्टी विद्यायक ज्योति माँझी, गया जिला जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, मेयर गणेश पासवान, ज्योति पासवान जिला पार्षद, बोधगया प्रखंड प्रमुख गुड़िया देवी, चेरकी थाना के थाना प्रभारी रामजी प्रसाद, वाट लॉ मोनेस्ट्री के भंते ससाना भिक्षु , राम उदय प्रसाद, ईलरा पंचायत के मुखिया दिलिप यादव, पुर्व मुखिया डा० हरेकृष्ण प्रसाद यादव, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार, डेनमार्क के अतिथि मीरा, पंचायत समिति सदस्य शैलेन्द्र कुमार सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे |