Samastipur:-
समस्तीपुर जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कारण प्रतिदिन सड़क हादसे की घटना सामने आ रही है। मंगलवार की शाम चंद घन्टे में हुए दो स्थानों पर सड़क हादसा जिससे हुई दो लोगों की मौत। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल है। सरायरंजन थाना क्षेत्र में जहां ऑटो व ट्रक के बीच हुई टक्कर में एक की मौत हो गई। वहीं ताजपुर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आती गाङी ने गडढें में छलांग लगा दी, जिसमें चालक की मौत हो गई। सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ स्थित एसएच 88 पर अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से ऑटो पर सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान सरायरंजन थाने के रायपुर बुजुर्ग निवासी जागबली गिरि के पुत्र बेचन गिरि (30) के रूप में की गई है । वहीं घायलों में मृतक की पत्नी गीता देवी , इंदु देवी, पंकज गिरि एवं ऑटो चालक शिवराम सहनी के नाम शामिल हैं।सभी घायलों के इलाज के लिए खालिसपुर गांधी चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक की स्थिति गंभीर बताई गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि सभी रायपुर के बुजुर्ग निवासी, एक लड़की को देखने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे। इसी बीच किशनपुर युसूफ स्थित एस एच 88 पर विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उक्त ऑटो में ठोकर मार दी। घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी ने वाहन छोड़ कर फरार हो गया।इधर, ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर में मंगलवार की देर शाम संतुलन बिगड़ जाने से एक कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढ़े में छलांग लगा दी। जिससे कार में सवार चालक की मौत हो गई। मृतक चालक कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर बेला वार्ड एक निवासी स्वर्गीय शोभित दास का पुत्र नवीन कुमार दास (30) बताया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जेसीबी मशीन एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद पानी में डूबी कार को खींचकर बाहर निकाला गया। चालक अगली सीट की कार पर अचेत हालत में फंसा हुआ था। आनन-फानन में एम्बुलेंस को बुलाकर उसे ताजपुर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कार में कुल दो लोग सवार थे। कार को पानी में डूबते देख एक आदमी कार से कूदकर फरार हो गया। थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पानी में कार चले जाने से उसमें डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है। परिजनों को बुलाया गया है। परिजन के आते ही कागजी प्रक्रिया पूरी कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।