BHAGALPUR:-
भागलपुर में श्री गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में आज 28 नवंबर से 4 दिसंबर तक होने वाले भागवत कथा ज्ञान महोत्सव में मशहूर कथावाचिका जयाकिशोरी का प्रवचन आज से प्रारंभ हो गया है, यह भागवत कथा ज्ञान महोत्सव सात दिनों तक चलेगा जिसमें कथावाचिका जया किशोरी अंग प्रदेश के लोगों को भक्ति में रसपान कराएंगी, सात दिनों तक चलने वाला इस श्रीमद् भागवत कथा के कार्यक्रम को लेकर कई कमेटीया बनाई गई हैं ताकि इस कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान लोगों को ना उठाना पड़े। कार्यक्रम के पहले दिन आज सुबह शहर में कलश शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बनारस से आए 51 पंडितों ने अपने मंत्रों से पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया उसके बाद 3:00 बजे व्यास पीठ पर मशहूर कथा वाचिका जया किशोरी के आते ही लोगों में काफी उत्साह देखा गया, जया किशोरी के कथा को सुनने के लिए भागलपुर व भागलपुर के आसपास के कई जिलों से लोग इकट्ठा हुए हैं , कथा वाचिका ने सनातन धर्म से जुड़कर रहने देश से प्रेम करने और धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की बात युवाओं से की, भागलपुर के श्रीगौशाला में श्रीमद् भागवत कथा को सुनने वालों की भीड़ लगी रही, पूरा पंडाल कृष्ण भक्तों से पटा पड़ा था।
भागलपुर से श्यामानंद की रिपोर्ट |