JHARKHAND:-
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज शाम को अपने आवासीय कार्यालय में सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई है. बैठक में राज्य की वर्तमान राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा होगी. विधानसभा के शीतकालीन सत्र और ईडी की कार्रवाई जैसी अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श होगी. सूत्रों के अनुसार हर हालात का मुकाबला करने और शीतकालीन सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनेगी.
सीएम को ईडी की ओर से 6 बार पछताछ के लिए समन भेजा जा चुका है. सीएम की ओर से ईडी को पत्र लिख कर समन का आधार पूछा गयाहै. दूसरीओर अब आगे ईडी काक्या रुख होगा. इस सभी पहलुओं पर सभी सत्तारुढ़ गठबंधन केनेता,विधायक विचार विमर्ष करेंगे.
सत्ता पक्ष के विधायकों की अहम बैठक में झामुमो,कांग्रेस,राजद समेत सरकार को समर्थन दे रहे अन्य विधायक शामिल होंगे. ज्ञातव्य हो कि हाल ही में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने निर्वाचन आयोग के उस मंतव्य का अध्ययन करने की बात कही है, जिसे आयोग ने सीएम की सदस्यता के संबंध में सुनवाई के बाद दिया है. यह मामला सीएम हेमंत के खनन लीज के खिलाफ भाजपा नेताओं की ओर से उनकी सदस्यता खारिज किये जाने की राज्यपाल से की गई शिकायत से संबंधित है.
आपको बता दें कि झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरु होकर 21 दिसंबर तक चलेगा. 18 दिसंबर को हेमंत सरकार अपना दूसरा अनुपूरक बजट पेश करेगी. सूत्रों के अनुसार सरकार 1932 खतियान आधारित स्थानीयता विधेयक को संशोधन के साथ पेश कर सकती है.