ROHTAS:-
बिहार के रोहतास में आज सावित्रीबाई फुले की जयंती समारोह के बहाने राजद के कदावर नेताओं का जमावड़ा देखने को मिला दअरसल जिले के डिहरी में डेहरी के राजद विधायक फते बहादुर की तरफ से जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।
इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर व भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक मेहता , मंत्री अनिता चौधरी ने संयुक्त रुप दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया वही समारोह के बहाने नेताओं ने राजनीतिक विरोधियों सहित मनुवाद पर भी जम कर हमला बोला ।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि राजद विधायक द्वारा दिया गया बयान कही से गलत नही है कहा कि अब एकलव्य का बेटा अंगूठा दान नहीं वह जवाब देगा कहा कि मनुवादियों ने जातियां इसलिए बनाई हैं की आप संगठित नहीं हो सके कहा कि महिलाओं को रूढ़िवादी अंधविश्वास के खिलाफ शिक्षित होना है।बताया कि देश की हालत में संकल्प लेने की जरूरत है बिहार में 5 लाख से ज्यादा सरकारी नौकरी शिक्षकों को दी गई है भाजपा के बंटवारे के खिलाफ हमारी लड़ाई का नाम सामाजिक न्याय है ।कहा कि हमारी लड़ाई विचारधारा की है कलम किताब बचाने की है उन्होंने कहा की फतेह बहादुर को जीभ काट लेने की धमकी दी गई बेहतर होता पाखंडी श्राप दे देते।