MUNGER – जाने मेरी जाने मन बचपन का प्यार भूल नही जाना रे।जस्सा मेरा प्यार है जान तुझसे किया है बचपन का प्यार भूल नही जाना रे।
जी हां इस गाने की चरितार्थ करते हुए कल बुधवार की शाम एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ कल शाम को भाग गई मगर पुलिस की दबिस से दोनों प्रेमी जोड़े को बरौनी रेलबे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह मामला मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र है बेकपुर सन्तोषी माता गली का है। जहां स्व रामविलास पोद्दार के पुत्र विवेक कुमार की शादी 14 जून 2022 को नयारामनगर थाना झेत्र के मनियारचक शिला नौवागढ़ी निवासी रामविलास पोद्दार की पुत्री मोनी कुमारी हुई थी शादी के बाद कल बुधवार को विवेक अपनी पत्नी को चौक बाज़ार स्थित केशरी चूड़ी दुकान में मार्केटिंग कराने ले गया तभी मोनी अपने पति का हाथ छुड़ा कर अपने प्रेमी दिव्यांसु शेखर के साथ बोलेरो में बैठकर भाग गई थी।इस घटना के बाद कल रात 12 बजे विवेक की माँ कंचन देवी ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर अपनी बहू की बापसी की मांग की तभी पुलिस हरकत में आई और वैज्ञानिक तकनीकी से आज दोनो प्रेमी जोड़े को बेगूसराय जिले के बरौनी स्टेशन पर दिल्ली जाने बाली एक ट्रेन से धर दबोचा और अपने साथ मुंगेर कोतवाली थाने ले आई है।
प्रेमिका मोनी ने बताया की हम और दिव्यांसु दोनों का प्यार 2016 से चल रहा था जब हम मैट्रिक के कोचिंग में पढ़ाई करते थे आज हम बीए प्रथम पार्ट में पढ़ाई कर रहे है हमदोनो 5 सितम्बर 2020 को मुंगेर के चण्डिका स्थान में शादी कर चुके है मगर हमदोनो का परिवार इस प्यार के विरुद्ध था और जबरदस्ती मेरा परिवार मुंगेर निवासी विवेक पोद्दार से 14 जून को शादी करा दी मगर इस शादी से हम खुश नही थे हम अपने प्रेमी दिव्यांसु से प्यार करते थे इसलिए हमने ही फोन कर उसे बुलाया और गुलज़ार पोखर दीनदयाल चौक से अपने प्रेमी के साथ बोलेरो पर बैठ कर चले गए । हम अपने साथ अपना जेबर और शादी में मिले 3 हजार रुपए गोरलगाइ साथ ले गई।
मोनी ने बताया की हमारी शादी मेरे पिता ने जबरदस्ती कराई थी और उस शादी में जो जेबर मेरे पिता ने चढ़ाया वह मेरे पैसे की है हम शुरू से ही बच्चों को पढ़ाते थे और उसी से कमाई से जेबर बनबा कर रखे थे और सोचे थे की अपने प्रेमी दिव्यंसु के साथ शादी कर ख़ुशी – ख़ुशी जिंदगी बिताएंगे मगर कुछ और ही हो गया। इतना होने के बाबजूद मोनी ने कहा हम रहेंगे तो अपने प्रेमी दिव्यंसु शेखर के पास ही उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताएंगे- -इधर मुंगेर पुलिस ने कही की दोनों प्रेमी – प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया गया है कल न्यायाल के समक्ष सुपुर्द किया जायेगा न्यालय के आदेशानुसार जो निर्णय लिया जाएगा उसे निभाएंगे।