MUNGER:-
पूरा मामला मुंगेर जिला में तारापुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव का जहां बीते का करीब 5 बजे तारापुर पुलिस ने बाइक सवार गंगटा थाना क्षेत्र निवासी सुमन यादव को 23 .5 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया । तारापुर पुलिस के द्वारा पुछ ताछ में उसने बताया की वह गंगा से शराब ला नवटोलिया निवासी दो भाई रवीश यादव और मनीष यादव को सप्लाई करने वाला था। जिसके बात पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पुनः देर रात एसआई मो महबूब अंसारी ने सिपाहियों के साथ नवटोलिया पहुंचे नामजद अभियुक्त मनीष यादव और रवीश यादव के घर छापेमारी कर रवीश यादव को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली । पान जब पुलिस के द्वारा अभियुक्त को पकड़ कर गाड़ी में बिठाया जा रहा था तो उसी समय अभियुक्त मनीष यादव अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इस हमले में एसआई मो महबूब अंसारी और एक सिपाही भूदेव सिंह घायल हो गया। साथ ही लोगों ने गिरफ्तार अभियुक्त रवीश यादव को भी छुड़ा अपने साथ ले गई। वहीं माहौल को बिगड़ता देखा एसआई के द्वारा थाना पहुंच इस बात की सूचना तारापुर एसडीपीओ को दी गई । वहीं पुलिस के साथ मारपीट और अभियुक्त को छुड़ा ले जाने के मामले में एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस बल के द्वारा पुनः नवटोलिया पहुंच जवाबी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को किया गिरफ्तार । इस मामले में तारापुर एसडीपीओ सिंधु शेखर सिंह ने बताया की दोनो भाई पूर्व में भी शराब तस्करी के मामले में आरोपी है। और बीती रात भी उन तस्करों के द्वारा पुलिस पार्टी पे हमाल कर अभियुक्त को छुड़ा ले जाया गया। जिसके पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । और आगे भी शराब तस्करी के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करते रहेगी।
मुंगेर से एमडी इम्तियाज की रिपोर्ट |